तांडव वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, जानें- किस रोल में हैं सैफ, तिग्मांशू जैसे कलाकार
सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज तांडव का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें दर्शकों को राजनीति की बारीक चालें और कई स्तर पर चल रहे समीकरणों के बारे में जानने का
मौका मिलेगा। वेब सीरीज के टीजर में सैफ अली खान हजारों की भीड़ का अभिवादन करते दिखते हैं। वॉइसओवर में कहा गया है, ‘भारत में राजनीति ही सबसे बड़ी चीज है, जो सबको चलाती है। इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वही राजा है।’ दिल्ली के राजनीतिक गलियारों पर आधाारित इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा और गौहर खान जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
कृति अवस्थी, डीनो मोरिया, अनूप सोनी, कुमुद मिश्रा और परेश पाहूजा जैसे स्टार भी इसमें नजर आएंगे।
यही नहीं गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी शानदार ऐक्टिंग का जलवा दिखाने वाले तिग्मांशू धूलिया भी इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे। इससे पहले वह ZEE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज रंगबाज में भी नजर आए थे। तिग्मांशू धूलिया की एक राजनेता की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा था। माना जा रहा है कि राजनीति और क्राइम से मिक्स यह वेब सीरीज दर्शकों को बांधने में सफल होगी। यह वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने वेब सीरीज के बारे में बताते हुए कहा, ‘हमने इस वेब सीरीज में दर्शकों को राजनीति में सत्ता की भूख के बारे में बताने की कोशिश की है। आप जब शो देखेंगे तो महसूस करेंगे कि इसमें कोई गलत या सही नहीं है और न ही कुछ काला और सफेद है। पावर की दुनिया एक ग्रे वर्ल्ड है। मुझे भरोसा है कि कॉन्टेंट को शानदार ऐक्टिंग से सपोर्ट मिलेगा। यह मेरा सौभाग्य की इस वेब सीरीज में कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं।’ इस वेब सीरीज की कहानी गौरव सोलंकी ने लिखी है। उन्होंने ही आर्टिकल 15 मूवी की स्टोरी भी लिखी थी, जो हिट रही थी।