U टर्न बनाने की मांग को लेकर महेश नगर के पास लोगों ने की सड़क जाम, तीन किलोमीटर घूम कर पुल पर जाने के कारण लोगों में आक्रोश
राजधानी के दीघा-आर ब्लॉक पुल के पास 9 बजे से ही जाम लगा है। महेश नगर और इसके आसपास के इलाके के लोग U टर्न की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये हैं। ट्रैक्टर लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि महेश नगर के पास पहले U टर्न बोर्ड लगाया गया था। यहां यू टर्न या गोलंबर बनाने का प्रस्ताव था। नक्शे में भी इस बात का जिक्र था, लेकिन यहां से U टर्न हटा दिया गया।
तीन किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है पुल पर
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल हमारे लिए मुश्किल बन गया है। बच्चों को स्कूल बस में बैठाने-लाने के लिए पहले पानी टंकी मोड़ जाते थे। अब 3 किलोमीटर घूमकर राजीव नगर, पॉलिटेक्निक मोड़ होते हुए जाना-आना होगा।
करीब दो लाख की आबादी प्रभावित
इस रोड का बोरिंग रोड से कनेक्शन है। पटेल नगर, इंद्रपुरी, महेश नगर, AG कॉलोनी, CDA कॉलोनी, आर्दश नगर, बाबा चौक सहित एक दर्जन मुहल्लों के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल पहले से करते आ रहे हैं। U टर्न हटा देने से करीब 2 लाख की आबादी प्रभावित होगी।