सिटी बस ओवरटेक के दौरान स्कूटी में जोरदार टक्कर से हुई मौत
वार्ड नंबर 34 टेंपों स्टैंड कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत् सोमवार को ओवरटेक के चक्कर में सिटी बस ने एक स्कूटी सवार की जान ले ली। इस इलाके में गत् एक वर्ष के दौरान में इस तरह की तीसरी घटना है। कोचिंग से पढ़कर शिवम आनंद (17 वर्ष) करीब दोपहर के समय स्कूटी से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ओवरटेक के दौरान तेज गति से आ रही सिटी बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से स्कूटी सवार शिवम आनंद का सिर सिटी बस के चक्के के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी।
सिटी बस चालकर मौके से बस लेकर फरार हो गया। इस हादसे में टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ सिटी बस शीशा भी टूट गया। घटना के बाद लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने कहा कि ठेला सड़कों पर लगने से सड़कें कम चौड़ी हो गयी है एवं पाॅष इलाके में भी सिटी बस तेज गति से चलाने के कारण यह घटना हुई है।
17 वर्षीय शिवम आनंद प्रतिदिन अपने घर हनुमान नगर से कोचिंग पढ़ने जाता था। परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रोते विलखते परिजन पहुंचे। मृत किशोर के पिता सत्येंद्र प्रसाद प्रेस में ऑपरेटर थे एवं मां ब्यूटी पार्लर अषोक नगर में चलाती है।
हादसे के बाद मौके वारदात पर कंकड़बाग, जक्कनपुर व पत्रकार नगर थाने की पुलिस टीम पहुंची गयी। पुलिस टीम ने आक्रोषित लोगों को समझा बुझाकर शांत की। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि बस का नंबर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर निकाला जायेगा तथा परिजनों के बयान पर एफआइआर दर्ज की जायेगी।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।