नेत्रदानः संत कुमार पोद्दार की मौत के बाद उनकी आंखों से दो लोग देख सकेगें
समाज में आज भी नेत्रदान के प्रति जागरूकता देखी जा रही है। इसमें नेत्रदान के लिए शिक्षित तबका तेजी से आगे बढ़ रहे है। इससे नेत्रहीन लोगों को नयी जिंदगी मिल रही है। यह मामला गत् बुधवार का है। पटना के चर्चित वकील संत कुमार पोद्दार सत्तर वर्षीय की मौत के उपरांत उनके परिवारजनों ने उनका नेत्रदान करवाया है। संत कुमार पोद्दार गत् बुधवार को दुनिया को अलविदा कहते ही उनके परिवारजनों ने दोनों आंखों समाज को समर्पित कर दिया है।
अब बिहार के दो नेत्रहीनों को आगे आने वाले समय में दुनिया को देखने का मौका मिलेगा। इस परिवार की ओर से 25 जून 2019 में भी नेत्रदान रामऔतार पोद्दार का किया गया था।
संत कुमार पोद्दार का गत् बुधवार को हुए नेत्रदान में उनकी पत्नी माला पोद्दार तथा भतीजे आलोक पोद्दार ने अहम भूमिका निभायी थी। नेत्रदान की प्रक्रिया को आइजीआइएमएस आइ बैंक की टीम की तरफ से डाॅ दिव्या और चंदन ने पूरा किया। आइजीआइएमएस नेत्र संस्थान के डाॅ विभूति पी सिन्हा ने बताया कि अब तक दान में 567 काॅर्निया मिले है। चालीस काॅर्निया इस साल प्राप्त हुए है। नेत्रदान हेतु 8544413012 और 0612 2296019 नंबर पर काॅल कर संपर्क कर सकते है।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।