केजरीवाल ने अब टाटा-अंबानी को लिखे पत्र- अगर आपके पास ऑक्सीजन या टैंकर है तो प्लीज दिल्ली सरकार की मदद करें
देश की राजधानी दिल्ली में कोविड वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। जिस कारण हालात राजधानी दिल्ली की भयावह हो गयी है। कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से ऑक्सीजन की समस्या खड़ी हो गयी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु राज्य के मुंख्यमंत्रियों को पत्र लिखे थे। अब सीएम केजरीवाल ने बड़े उधोगपितयों को पत्र लिखकर दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की सहायता मांगी है। उधोगपतियों में टाटा, अंबानी, बजाज एवं बिरला को सीएम ने चिट्टी लिखी है।
चिट्टी के माध्यम से सीएम ने कहा है कि अगर आपके पास ऑक्सीजन या टैंकर है तो प्लीज दिल्ली सरकार की मदद करे। इसके पूर्व राज्य के मुंख्यमंत्रियों के नाम पत्र लिखकर राजधानी दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की मांग की थी। सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन का उपयोग या उत्पादन करने में यदि प्रमुख उधोगपति शामिल है, और क्रायोजेनिक टैंकरों में ऑक्सीजन पहुंचाने में सहायता कर सकते है तो हम उनके दिल्ली वासियों की मदद करने के लिए आभारी रहेगें। पत्र में राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का कारण कोविड मरीजों की संख्या में तीव्र गति से बढ़ोतरी के कारण हुआ है।
पत्र में सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होने से मौजूदा स्थिति ऑक्सीजन की बहुत किल्लत झेलनी पड़ रही हैं। दिल्ली में जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति कम है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मदद किया जा रहा है मगर कोरोना मरीजों के संक्रमण में तेजी होने से ऑक्सीजन कम हो रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल पत्र में कहा कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल आपका संगठन करता है या उत्पादन करता है। यदि आप क्रायोजेनिक टैंकरों साथ ऑक्सीजन का स्टॉक प्रदान करते है तो इसके लिए मै आपका आभारी रहूंगा। कृप्या आप लोग इस संकट की घड़ी में आपात स्थिति को समझे। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।