बिहार में नाईट कर्फ्यू में बदलाव, लगेगी धारा 144
बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच बुधवार को नए संक्रमण का दैनिक आंकड़ा 13,374 नए संक्रमण के मामले सामने आये. सबसे ज्यादा संक्रमण राजधानी पटना में देखने को मिले, जहाँ एक दिन में 2200 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसके बाद कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की गयी.
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये, जिसमें नाईट कर्फ्यू में कड़ाई के साथ साथ अन्य कई पाबंदियां और जुड़ गयी है. टेनमेंट जोन इलाकों में दवा और दूध की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए गये है। यानी एक जगह पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो पाएंगे। राज्य में अब कोरोना की रोकथाम के लिए शाम 4 बजे तक का समय दिया गया है. यानी इवनिंग कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। इसके पालन के लिए सख्ती बरती जाएगी।
सभी डीएम और एसपी को निर्देश दे दिए गए हैं। शादी समारोह में अब 50 लोगों से अधिक को जाने की अनुमति नहीं होगी, वहीं दाह संस्कार में अधिकतम 25 लोग शामिल ही हो सकेंगे। यदि एंबुलेंस की ज्यादा जरूरत पड़ेगी है तो इन्हें किराए पर लिया जाएगा। साथ ही टेस्टिंग बढाने की बात कही गयी है.
बैठक में लिए गये कुछ अहम् फैसलें
- पूरे बिहार में धारा 144 लागू रहेगी,
- शाम 4 बजे ही बंद हो जाएंगी सारी दुकानें,
- कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी,
- सारे वेंटिलेटर को चालू किया जाएगा,
- जागरूकता के लिए माइक से प्रचार किया जाएगा,
- आसानी से मिलेंगी रेमडेसिविर की दवाइयां
- जरूरत पड़ने पर किराए पर ली जाएंगी एबुलेंस,
- शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा