बिहारः डीएम व एसपी अस्पतालों एवं चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करेगें
बिहार राज्य में कोविड वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाये जा रहे है। इसी क्रम में गृह विभाग द्वारा जारी हुए गाइड लाइन के बाद संबंधित निर्देषों के अनुपालन की तैयारी पुलिस मुख्यालय द्वारा कर ली गई है। एडीजी मुख्यालय जीतेंद्र कुमार के मुताबिक प्रतिबंधों के अनुपालन कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर और साथ ही डॉक्टरों एवं चिकित्सक कर्मियों की सुरक्षा हेतु पुलिस की तैनाती जिले के डीएम एवं एसपी के द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में उन्होंने जानकारी दी कि एक हॉस्पिटल की क्षमता तथा डॉक्टरों व कर्मचारियों की संख्या के मुताबिक पुलिस की तैनाती किया जायेगा। इस व्यवस्था जिला स्तर पर लागू किया गया है। लेकिन इसकी नियमित मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय द्वारा की जायेगी। गृह विभाग द्वारा बीते बुधवार को चिकित्सक एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आदेश जारी किए गए थे।
राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क नहीं पहनने वालों पर पुलिस प्रषासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले चौबीस घंटे में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक इससे संबंधित मामलों में दो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों से पुलिस प्रषासन द्वारा एक अप्रैल से अब तक 60 लाख से भी अधिक की राषि जुर्माना के तौर पर वसूला गया है।
गृह विभाग ने आगे कहा कि असम और बंगाल में चुनाव के दौरान गए पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का कोरोना जांच की जाए जिससे बिहार राज्य में कोविड संक्रमण को रोका जा सके।
राज्य में कोविड वायरस से बचाव के लिए सभी पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कोरोना का टीका आवष्यक रूप से लगवाना होगा। एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारियों को कोरोना टीका अनिवार्य रूप से लगाया जाना है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।