अगर घर में ही खोल के बैठे है दूकान तो भी होगी कार्रवाई

 अगर घर में ही खोल के बैठे है दूकान तो भी होगी कार्रवाई

राज्य में लॉकडाउन लगा है और प्रशासन उसे सख्ती से लागू करवाने में लगी है. ऐसे में उनके सामने एक बड़ी चुनौती आ रही आवासीय दुकानों  की. लोग मनमाने तरीके से घर के आगे वाले रूम या चबूतरे पर दूकान लगा के बैठे है और प्रशासनिक कारवाई में उसे अपना घर बता कर नियमों का मजाक बना रहे है.  लेकिन महनार प्रशासन ने अब उसकी भी तरकीब निकाल ली है कि कैसे इन कानून का मखौल बनाने वालो पर कार्रवाई की जाए.

महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार के गंगा रोड में शनिवार को महनार के अंचलाधिकारी और नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने एक फर्नीचर दुकान को लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया. बताया गया कि महनार के अंचलाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि महनार बाजार के गंगा रोड में कई दुकानदार दुकान खोलकर चोरी-छिपे कारोबार कर रहे हैं. महामारी के इस दौर में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का जो अनुपालन होना चाहिए, वह अनुपालन नहीं हो रहा है.

खबर मिलते ही महनार अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह और नगर कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव मौके पर पहुंचे तो देखा कि कई दुकान है खुली हुई थी, जिसके बाद महनार के गंगा रोड में गुप्ता फर्नीचर हाउस को  फिलहाल उसे अंचलाधिकारी के आदेश पर अगले आदेश तक के सील कर दिया गया है। जो दूकान आवासीय प्रतिष्ठान होने का दावा कर रहे थे, उनके ऊपर भी कारवाई की गयी. दूकान को सील तो नहीं किया आया लेकिन उसके मालिक पर कानूनी कार्रवाई हो गयी. इस कदम के बाद लोगों में भय देखा जा रहा है और लोग lockdown का सही से अनुपालन करते हुए नजर आ रहे है.

संबंधित खबर -