सत्तरघाट पुल का काटा गया एप्रोच रोड, आवागमन पर रोक
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल से होकर आवाजाही पर जिला प्रशासन ने तत्काल रोक लगा दिया है। गोपालगंज जिले के तरफ से पुल के एप्रोच पथ पर नदी के दबाब को कम करने के लिए दो जगहों पर अस्थायी रुप से काटा गया है। जिसके कारण पूर्वी चंपारण जिले के प्रशासन ने एप्रोच रोड से होकर आवागमन पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी है।इसलिए सत्तरघाट पुल के एप्रोच रोड पर गोपालगंज के तरफ से काम हो रहा है।जिस कारण इस पुल से होकर होने वाले आवागमन पर रोक लगाई गई है।
बांका मदरसा ब्लास में 4 लोग गिरफ्तार
इसके साथ ही DM डीएम ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। गंडक का जलस्तर बढ़ने से सत्तरघाट पुल और एप्रोच रोड पर दबाब बढ़ने लगा है।इसलिए सत्तरघाट पुल के एप्रोच रोड पर गोपालगंज के तरफ से काम हो रहा है।
अब आँगनबाड़ी की सुविधाओं पर रखेगी “पोषण ट्रैकर एप”
आपको बता दें कि पिछले साल सत्तरघाट पुल के उद्घाटन के एक महीने बाद ही उसका एप्रोच पथ पानी के दबाब में बह गया था। जिसे लेकर सरकार भी काफी किरकिरी हुई थी। इसीलिए इस साल गंडक नदी के जलस्तर के बढ़ने के साथ ही सरकार के निर्देश से पुल पर पानी का दबाब कम करने का प्रयास शुरु हो गया है। गोपालगंज के तरफ से सत्तरघाट पुल के एप्रोच पथ को दो जगहों पर पूरी तरह से काटा गया है।