मोतिहारी जिले में 10 किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस और एसएसबी (SSB) ने संयुक्त अभियान में 10 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए चरस की कितना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रूपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर चरस की डिलीवरी करने लखनऊ जा रहे थे।
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मामले में एसपी (SP) नवीन चंद्र झा ने बताया कि रक्सौल बाइपास पर इस्लामपुर के पास दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उनके बैग से 10 किलो चरस बरामद किया गया।
उसके बाद पुलिस चरस समेत दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में दोनों युवक ने बताया कि वह नेपाल से चरस लाकर लखनऊ में तस्करी करते थे। गिरफ्तार दोनों तस्कर रक्सौल थाना क्षेत्र स्थित इस्लामपुर के रहने वाले समीर शेख और केशव कुमार है। जबकि उनका साथी कौशर अली फरार हो गया।