जहानाबाद जिले के मंडल कारा में एक बंदी के मौत पर, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर किया हमला, महिला सिपाही की मौत

 जहानाबाद जिले के मंडल कारा में एक बंदी के मौत पर, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर किया हमला, महिला सिपाही की मौत

बिहार के जहानाबाद जिले के के मंडल कारा में एक बंदी की मौत हो गई। मृतक का नाम गोविंद मांझी है। जो कि रतनी प्रखंड के सरता गांव के रहने वाला था। गोविंद मांझी की मौत की सूचना उनके परिजनों दी गई।सूचना मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने निहालपुर के समीप CM 110 को जाम कर दिया और बवाल मचाना शुरू कर दिया।

बता दें कि परिजनों का कहना है कि इलाज में कोताही बरतने कारण ही गोविंद मांझी की मौत हुई है। सड़क जाम करने के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस क्रम में आधे दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

आपको बता दें पुलिस ने हालात बिगड़ते देख प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। भागने के क्रम में महिला सिपाही कांति देवी एक वाहन की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर मौत हो गई।महिला सिपाही खगड़िया की रहने वाली है और पुलिस लाइन में तैनात थी। फिलाहल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना है। घटनास्थल पर SDPO अशोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।

संबंधित खबर -