पूर्वी चंपारण में सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार की गला रेतकर हत्या, 3 दिन से थे लापता
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में तीन दिन से लापता पत्रकार मनीष की हत्या कर दी गई है। वे सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार थे। अपराधियों ने पत्रकार मनीष की गला रेतकर हत्या की है। हत्या की खबर सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने 30 वर्षीय पत्रकार मनीष का शव हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गद्दी टोला चंवर से बरामद किया गया है। अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार मनीष अपने दो साथियों के साथ शनिवार को मठलोहियार में अंतिम बार देखे गए थे। इसके बाद मनीष लापता हो गए थै। उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया गया है।अरेराज DSP संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी CCTV फुटेज के आधार पर की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मनीष के लापता होने के बाद से पुलिस व परिजन उनकी तलाश में जुटे थे।
आपको बता दें कि DSP ने बताया कि ग्रामीण अपने धान के खेत में खाद छींट रहे थे। इसी दौरान मनीष का जूता व मोजा मिला।उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से शव को पानी से निकाला। हत्यारों ने गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था।
आपको बता दें कि DSP ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की तैयारी की गयी तो परिजन SP को बुलाने की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम में जाने से रोक रहे थे। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। हालांकि अभी तक घटना का कारण पता नहीं पता चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।