लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज देशभर में किसानों का राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज सोमवार को देशभर में किसानों ने ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे। जानकारी के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर आज 18 अक्टूबर को 6 घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है। जो कि सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किसान संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक जाम करेंगे।
हालांकि, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी को गिरफ्तार किया जा चुका है।वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लखनऊ पुलिस ने कहा है कि किसान संगठन के ‘रेल रोको आंदोलन’ में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जिले में धारा 144 CRPC भी लगाया गया है। अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो NSA लगाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने बीते दिन रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र को मंत्री पद से बर्खास्त कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करेंगे। ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा में न्याय सुरक्षित हो सके। इसके लिए घोषित कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर को रेल सेवाएं बाधित की करेंगे। किसान संगठनों की तरफ से कहा गया है कि रेल संपत्ति को बिना क्षति पहुंचाए रेल रोको शांतिपूर्ण रहेगा।