RJD की गोवा इकाई का JDU में विलय, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया स्वागत
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की गोवा इकाई का बिहार के सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) में विलय हो गया है. गोवा आरजेडी के अध्यक्ष अहमद कादर सहित अन्य पदाधिकारियों ने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की मौजूदगी में दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य इकाई का विलय कराया.
मंगलवार को जेडीयू की ओर से जारी बयान में यह दावा किया गया कि अहमद कादर के नेतृत्व में आरजेडी के फ्रांसिस कोलासो, एंथनी परेरा, अनूप सिन्हा, अशोक जंबोदकर और रजिया शेख समेत पार्टी का जेडीयू में विलय हुआ. विज्ञप्ति के अनुसार अहमद कादर को गोवा की जेडीयू इकाई के अध्यक्ष, जंबोदकर को उपाध्यक्ष, सिन्हा को महासचिव और शेख को महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पार्टी ने कहा कि इस विलय और गोवा के नेताओं को मिली नयी जिम्मेदारी से जेडीयू का गोवा में जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत होगा और अगले वर्ष फरवरी में होने वाले गोवाल विधानसभा चुनाव में सकारात्मक दिशा में नयी शुरुआत होगी.जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गोवा की आरजेडी इकाई का जेडीयू में विलय का स्वागत किया है.