जहरीली शराब पीने से गई जान? मुजफ्फरपुर में देर रात पार्टी के बाद 5 की संदिग्ध मौत
मुजफ्फरपुर में चार लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपौली गांव के चार लोगों की मौत गुरुवार देर रात हो गई. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 6 लोगों की मौत हुई है.जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे जहरीली शराब की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.वहीं, शराब पीने से मौत की सूचना पर सरैया थाना पुलिस और एसडीपीओ गांव पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात गांव में शराब पार्टी हुई थी. कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था.
बताया जाता है कि गांव के मुन्ना सिंह अवनीश सिंह और विपुल शाही भी शामिल हुए थे. बताया जाता है कि पार्टी के करीब एक घंटे के बाद 5-6 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को सरैया के पास स्थित निजी अस्पताल में चुपके से इलाज कराया गया. जहां गुरुवार की देर रात मुन्ना सिंह, अवनीश सिंह और विपुल शाही की मौत हो गई.इधर, ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से 5-6 लोगों की मौत हुई है. तीन का पोस्टमार्टम कराया गया है बाकि शव कहां है, इसकी जानकारी नहीं है.बता दें कि कुछ दिन पहले सिवान से भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां पर जहरीली शराब पीने से इन 5 लोगों की मौत हो गई थी. सिवान एसपी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए गुठनी थाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया था।