दिल्ली में मिला Omicron का दूसरा केस, देश में अब तक 33 लोग संक्रमित
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron (ओमिक्रॉन) का दूसरा केस सामने आया है। दिल्ली सरकार के अनुसार ओमिक्रॉन से संक्रमित 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वैक्सिन के दोनों डोज लगा चुका है। अभी उसे लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह व्यक्ति जिम्बाब्वे से आया है। इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका की भी यात्रा की थी। दिल्ली सरकार अब उसके संपर्क में आए लोगों को भी जांच करवा रही है।
आपको बता दें LNJP अस्पताल को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए नामित किया गया है। इससे पहले दिल्ली में Omicron के जो पहला केस मिला था वह मरीज तंजानिया की यात्रा करके लौटा था। वह भी कोरोना वैक्सिन के दोनों डोज ले चुका था। दिल्ली सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों के लिए अलग वार्ड बना रखा है।
जानकारी के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के अब तक 27 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 11, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक और दिल्ली में 2-2 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि 24 नवंबर तक केवल 2 देशों ने ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए थे। लेकिन अब 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो चुके हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चिंताओं के बीच देश में मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर शुक्रवार को आगाह किया कहा कि लोग जोखिम भरा और अस्वीकार्य व्यवहार कर रहे हैं।