बिहार : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरु, अब मरीजों को बेड पर ही मिलेगा ऑक्सीजन

 बिहार : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरु, अब मरीजों को बेड पर ही मिलेगा ऑक्सीजन

बिहार के नवादा के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरु किया गया है। इससे अब मरीजों के बेड पर ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति की जा सकेगी। सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से गैस पाइपलाईन पहुंचायी गई है। जिसके माध्यम से मरीज को बेड पर ही ऑक्सीजन गैस की पूर्ति हो जायेगी। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU), महिला एवं प्रसूति विभाग समेत आश्रय स्थल में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तक ऑक्सीजन गैस पाइपलाईन बिछायी गई है।

जानकारी के अनुसार, फिलहाल आश्रय स्थल के निचले तल पर स्थित 16 बेड पर ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति शुरू की गई है। बीते दिन सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी के नेतृत्व में चिकित्सा पदाधिकारियो की टीम ने आश्रय स्थल का दौरा किया। इसके साथ उन्होंने मरीजों के इलाज को लेकर सभी चीजों का जायजा लिया।

आपको बता दें, इस दौरान निर्मला कुमारी ने ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, दवाओं की उपलब्धता, रौशनी और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति जैसे विषयों पर भी गौर फरमाया। सिविल सर्जन के साथ एसीएमओ डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, पूर्व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एस.डी. अरैयर, एनसीडीओ डॉ. बी. बी. सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर सिंह समेत स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

संबंधित खबर -