Bihar Weather Updates : 27 दिसंबर से बदलेगा बिहार के मौसम का मिजाज, कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना
बिहार में कल यानी 27 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलेगा। पटना सहित कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस दौरान हवा का रुख बदलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। पिछले 3-4 दिनों के मुकाबले अब न्यूनतम पारा 3 से 4 डिग्री तक ऊपर चढ़ा है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मौसम में हुए बदलाव के कारण हवा की दिशा में बदलाव और न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी हुई है। 27 दिसंबर से कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सूबे रविवार से कुहासा बढ़ेगा। कुछ जगहों पर कुहासे में सघनता आयेगी। पटना में भी सुबह शाम इसका असर दिखाई देगा।
आपको बता दें, 27 दिसंबर से ही बादलों का बसेरा सूबे के आसमान में दिखने लगेगा। 28 और 29 दिसंबर को पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास भभुआ औरंगाबाद, अरवल में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना हैं। 29 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हल्की बारिश हो सकती हैं।