बिहार में कोरोना के 5908 नए मामले, बीते 24 घंटे में 5 की मौत

 बिहार में कोरोना के 5908 नए मामले, बीते 24 घंटे में 5 की मौत

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान आज मंगलवार 5 हजार 908 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की हुई। राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रहा है। एक दिन पहले राज्य में 4 हजार 737 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में करीब 25% संक्रमित मरीजों संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले पांच जनवरी को राज्य में 1659, छः जनवरी को 2379, सात जनवरी को 3048, आठ जनवरी को 4526 और नौ जनवरी को 5022 वहीं, 10 जनवरी को 4737 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

आपको बता दें पटना NMCH में 65 वर्षीय गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज व 70 वर्षीय मरीज को अस्पताल में आवाज की क्षति से ग्रसित मरीज, साई अस्पताल में एक मरीज, PMCH और भागलपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 2202 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

संबंधित खबर -