NDTV के वरिष्ट पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
NDTV के वरिष्ट पत्रकार कमाल खान का दिल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में आज शुक्रवार की सुबह उनका निधन हुआ। कमाल खान के निधन की खबर सामने आते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कमाल खान की पहचान एक तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर होती थी।
61 साल के कमाल खान अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमाल खान NDTV के उत्तर प्रदेश ब्यूरो में कार्यकारी संपादक थे।
आपको बता दें, पत्रकारिता में शानदार योगदान के लिए उन्हें रामनाथ गोयनका और राष्ट्रपति के हाथों गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मिला था।पत्रकार कमाल खान के निधन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव,बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों के अलावा समाजसेवियों और पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।