Assambly Election 2022 : चुनाव आयोग ने कोरोना प्रतिबंधों को 30 जनवरी तक बढ़ाया, फिजिकल रैलियों की इजाजत नहीं

 Assambly Election 2022 : चुनाव आयोग ने कोरोना प्रतिबंधों को 30 जनवरी तक बढ़ाया, फिजिकल रैलियों की इजाजत नहीं

देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़ी राजनीतिक रैलियां करने पर पहले से लागू प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोग ने चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबंदियां एक हफ्ते तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

आपको बता दें,आज शनिवार को कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा पर हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। भारत चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और 5 राज्यों के मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वर्चुअल बैठक के बाद ये फैसला लिया। चुनाव आयोग ने कहा है कि वह फिर से स्थिति की समीक्षा करेगा और भविष्य में फिजिकल रैलियों की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर आगे फैसला लेगा।

चुनाव आयोग का उद्देश्य पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले अधिकतम मतदाताओं का टीकाकरण कराना है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

संबंधित खबर -