कोरोना से मिली राहत, पिछले 24 घंटों में 16,051 से कम नए मामले, 206 लोगों की मौत

 कोरोना से मिली राहत, पिछले 24 घंटों में 16,051 से कम नए मामले,  206 लोगों की मौत

कोरोना की तिसरी लहर अब खत्म होने के कगार पर है। लोगोंको कोरोना से राहत मिलती दिख रही हैं। देश में बीते दिन रविवार को कोरोना संक्रमण के 16,051 से कम मामले सामने आए है। इस दौरान 206 मरीजों की मौत हुई। जबकि 37,901 लोग ठीक हुए। जिससे अब तक रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,21,24,284 हो गई। फिलहाल रिकवरी रेट 98.33% है।

देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,02,131हैं, जिसकी दर 0.47% है। बीते दिन रविवार को देश भर में 8,31,087 कोरोना टेस्ट किए गए। देश में अब तक 76.01 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 175.47 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। वहीं, कल रविवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 950 नए मामले मिले।जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,440 हो गई।

आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हुई है।जिसको मिलाकर राज्य में कोरोना से अब तक कुल 10,715 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 7,527 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 1,785 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,16,198 पर पहुंच गई है।

संबंधित खबर -