Petrol Diesel Price Today : लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़े, जानें अपने शहर का नए रेट्स

 Petrol Diesel Price Today : लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़े, जानें अपने शहर का नए रेट्स

देश में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। आज बुधवार को फिर से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 97.01 रुपये हो गया है जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 115 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया है।

इसके साथ ही आज बुधवार को बेंट्र क्रूड का दाम 0.41% चढ़कर 116 डॉलर प्रति बैरल हो गया। रूस और यूक्रेन में जारी जंग से कच्चे तेल की सप्लाई पर असर पड़ा है जिसका असर दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है। देश में 137 दिनों बाद कल मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुआ था। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी ने महंगाई को बढ़ावा देने की चिंताओं को बढ़ा दिया है, जो पहले से ही टारगेटेड 6% के स्तर से ऊपर है।

दिल्ली में आज बुधवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपए और डीजल की कीमत 88.27 रुपए हो गई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के भाव 111.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। जबकि एक लीटर डीजल 95.85 रुपये में बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिया जाता हैं।

संबंधित खबर -