बिहार : CBSE ने शिक्षकों के संबंध में सही जानकारी देने को कहा, नहीं देने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना
बिहार के सभी स्कूलों को CBSE ने सभी स्कूलों को शिक्षकों के संबंध में सही जानकारी देने को कहा है। स्कूलों द्वारा सही जानकारी नहीं देने से 10वीं व 12वीं के मूल्यांकन में बोर्ड को काफी परेशानी होती है I इस बार अगर किसी स्कूल ने शिक्षकों के संबंध में सही जानकारी नहीं दी तो उनपर 50 हजार का जुर्माना बोर्ड लगाएगा। इसकी सूचना बोर्ड ने सभी स्कूलों को दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें दसवीं और 12वी बोर्ड परीक्षा के साथ मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया है। बोर्ड के अनुसार हर साल ऐसे स्कूल पकड़ में आते हैं जो उन शिक्षकों को भेजते हैं, जो संबंधित स्कूल में कार्यरत नहीं होते। इससे बोर्ड मूल्यांकन में प्रशिक्षक बनाने में परेशानी होती है। इस बार चूंकि बोर्ड परीक्षा देरी से हो रही है। मूल्यांकन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बोर्ड काफी सख्त है।
सभी स्कूलों को हर महीने स्कूल की वेबसाइट को अपडेट करना है। स्कूल प्रबंधन इसमें काफी लापरवाही करते हैं। शिक्षक के सेवानिवृत्त होने, स्कूल छोड़ने आदि जानकारी समय से वेबसाइट पर अपडेट नहीं करते है। ज्यादातर स्कूल द्वारा उन शिक्षकों का नाम मूल्यांकन के लिए भेजे देते हैं जो उस स्कूल में कार्यरत भी नहीं होते। जब बोर्ड द्वारा पूछा जाता है तो तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। इससे मूल्यांकन में काफी समय लग जाता है।