सुपौल: अबर निबंधन अधिकारी द्वारा जनता की सुविधाओं के लिए खोला गया केंद्रीय सहकारी बैंक

 सुपौल: अबर निबंधन अधिकारी द्वारा जनता की सुविधाओं के लिए खोला गया केंद्रीय सहकारी बैंक

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय परिसर स्थित अबर निबंधन अधिकारी द्वारा जनता की सुविधाओं के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक खोलने की है। अबर निबंधन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार लोहरा, ने बताया की जनता को जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक में जाकर ड्राप बनाना पड़ता है। जो कि जनता के लिए काफी परेशानी का शबब बन जाता है।

आपको बता दें बैंक में ड्राप बनाने के लिए घंटो लाइन में लगकर जनता को चालान जमा करना पड़ता है। साथ हीं ये भी बताया की घंटों लाइन में लगकर चालान जमा करने के बाद भी एक दिन में ड्राप नहीं बन पाता है। जिस कारण जमीन रजिस्ट्री में काफी समय लग जाता है। इसलिए जनता की परेशानी को देखते हुए कम समय में जमीन रजिस्ट्री हो जाय। अनुमंडल कार्यालय परिसर में केंद्रीय सहकारी बैंक खोला गया है। ताकि जनता इसका लाभ ले सके।

वहीं ये भी बताया की जनता की सुविधाओं के लिए बैंक में और भी सुविधाएं दी जाएगी। इस केंद्रीय सहकारी बैंक को विधि पूर्वक फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ली0 उद्घाटन में विद्यासागर कुमार, शत्रुघ्न कुमार,नीलांबर कुमार, मिथलेश कुमार, अमित कुमार, अन्य दर्जनों अधिकारी शामिल थे।

संबंधित खबर -