शरद पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन, लोगों ने लिया नदी-तालाब को स्वच्छ रखने का संकल्प
मुजफ्फरपुर में साहूपोखर पूजा समिति की ओर से आश्विन व शरद पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की षोडशोपचार पूजा करााया I इसके अलावा भोग लगाकर धूप-दीप के साथ आरती कराया। रविवार की शाम को मां गंगा की आरती में मगन श्रद्धालु झूम उठे।
समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि मां गंगा के पूजा अर्चना के माध्यम से हमलोगो ने नदी-तालाब तथा कुआं पोखर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है। हर जल मे गंगा का वास है इसीलिए इसकी स्वच्छता और इसके प्रति श्रद्धा हमारी प्राथमिकता है। हर माह गंगा आरती के माध्यम से अभियान के तहत यह संकल्प घर घर पहुंचता है।
आपको बता दें आरती के दौरान ढोल-मृदंग,डमरू और झाल के साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे लगाए गए। इससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। पंडित वरूण पांडे,श्रीरंजन साहू,मनीष सोनी,तारा गुप्ता,गणेश साह,मंजय दूबे,अधिवक्ता कंचन कुमार, मुकेश राजपाल,दिनेश महतो,जुगनू महतो,प्रेम कुमार महतो,रंजीत महतो,रीतेश पटेल,लखन पोद्दार,वीरू,सन्नी महतो सहित सैकङो श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती गाई। यह भव्य नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।