राज्यस्तरीय रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारियों का लिया गया फीड बैक’

 राज्यस्तरीय रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारियों का लिया गया फीड बैक’

बेगूसराय के कृषि समन्वयक श्री ज्ञानेश्वर सिंहा ने कहा कि उर्वरकों के उर्वरक नियंत्रण तथा प्रवर्तन पर प्रशिक्षण दिलाया जाये। नवादा के कृषि समन्वयक बिहार राज्य बीज निगम के ऐप की प्रशंसा की तथा ऐप के कारण उसके कार्य में काफी सहुलियत हुई है और ऐप कार्यों में सहायक सिद्ध हो रहा है। श्री आलोक कुमार ने कहा कि भूमि समतिलिकरण के बारे में योजना चलाके प्रचार-प्रसार किया जाये।

श्री अरविन्द कुमार ने कहा कि बिहार राज्य बीज निगम द्वारा दिये जा रहे बीज की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है। कुछ कृषि समन्वयकों द्वारा गेहूँ के कर्णवंदना प्रजाति के बीज की उपलब्धता कराने के बारे में कहा गया। कृषि समन्वयकों के द्वारा उर्वरकों के लिए पी0ओ0एस0 मशीन/आधार की जगह पर डी॰बी॰टी॰ पंजीकृत किसानों को उर्वरक आपूत्र्ति करने का अनुरोध किया गया। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि कृषि उत्पादों की प्रसंस्करण के बारे में योजना चलाना किसानों के हित में सहायक होगा।

इसके साथ ही, उन्होंने मधुमक्खी पालन को बढ़ावा तथा प्रशिक्षण हेतु अनुरोध किया। कृषि समन्वयकों ने विभागीय माननीय मंत्री जी को उर्वरक निरीक्षक बनाने हेतु अपना आभार व्यक्त किया तथा प्रतिज्ञा ली कि उनके द्वारा पूर्ण ईमनादारी के साथ कर्तव्यों का निर्धारण किया जायेगा। साथ ही, उनके विरूद्ध शिकायत आने पर विभाग कड़ी कार्रवाई करें।

संबंधित खबर -