माननीय मंत्री श्री सुरेन्द्र राम ने विभागीय समीक्षा बैठक में रोजगार मेला को लेकर दिए आवश्यक निदेश

 माननीय मंत्री श्री सुरेन्द्र राम ने विभागीय समीक्षा बैठक में रोजगार मेला को लेकर दिए आवश्यक निदेश

हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर के दौरान नजदीकी आई. टी. आई परिसर में लगेगा नियोजन मेला

पटना: 07 नवम्बर सोमवार को विभागीय समीक्षात्मक बैठक में माननीय मंत्री, श्री सुरेन्द्र राम ने रोजगार मेला को लेकर दिए आवश्यक निदेश देते हुए यह कहा कि हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर के दौरान नजदीकी आई टी आई परिसर में नियोजन मेला आयोजित किया जाये I जिससे सोनपुर मेला में राज्य भर से आने वाले युवाओं को जोड़ा जाये, यह विभाग के कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने का सुअवसर है जिसका लाभ हमें सब को उठाना चाहिएI

इसके साथ ही उन्होंने ने नियोजन मेला में आने वाले नियोक्ताओं को श्रम संसाधन विभाग द्वारा सोनपुर मेला में लगाये जाने वाले स्टाल पर जगह देने और नियोजन मेला आयोजन से सम्बन्धित वृहद् पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने की बात कहीI समीक्षात्मक बैठक के दौरान उन्होंने मेला परिसर में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को चलचित्र, बैनर, हैण्डबिल के माध्यम से बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने की बात कहीI

इतना ही नहीं उन्होंने ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रमों से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जोड़कर लाभ दिए जाने हेतु पंजीकरण कराये जाने पर बल दिया I इसके आलावा श्रम पक्ष, आई टी आई प्रशिक्षण और नियोजन पक्ष को प्रमुखता से प्रदर्शित कराये जाने की बात कही| उन्होंने बाल और बंधुआ मजदूरी को रोके जाने हेतु आवश्यक प्रचार माध्यमों को अपनाये जाने की बात कही|

संबंधित खबर -