पटना में DPRO की परीक्षा रद्द करने की मांग, छात्रों ने जमकर काटा बवाल
राजधानी पटना में BPSC द्वारा ली गई DPRO की परीक्षा में सोमवार को भारी बवाल हुआ I छात्रों ने सवालों को आउट ऑफ सिलेबस पूछे जाने का आरोप लगाकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है I परीक्षा 26 से 28 नवंबर तक आयोजित की गई थी I छात्रों का कहना है कि परीक्षा विषय को बदल दिया गया I पांचवें पत्र के रूप में जनसंपर्क का महत्व और आधुनिक प्रचार माध्यम की परीक्षा ली जानी थी I इसकी आधिकारिक सूचना बीपीएससी के वेबसाइट पर 22 नवंबर और 23 नवंबर को दी गई थी I इसे जनसंचार के विषय से बदला गया और उससे संबंधित सिलेबस को अपलोड किया गया था I
आपको बता दें छात्रों ने कहा पब्लिक रिलेशन एवं न्यू मीडिया के सिलेबस के नाम पर पटना कॉलेज बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन के पार्ट वन से पार्ट थर्ड तक के सभी पेपर का सिलेबस 22 नवंबर की शाम में BPSC द्वारा साइट पर अपलोड कर दिया गया था I 22 नवंबर को BPSC द्वारा अपलोड किए गए पटना कॉलेज BMC के सभी पेपरों के सिलेबस में पेपर संख्या आठ पर जनसंपर्क का सिलेबस उपलब्ध है I वहीं पांचवें पत्र जनसंपर्क का महत्व एवं आधुनिक प्रचार माध्यम (पब्लिक रिलेशन एंड न्यू मीडिया) में न्यू मीडिया का सिलेबस BPSC द्वारा अपलोड सिलेबस में नहीं है I
BPSC द्वारा जारी आदेश के बाद भी जनसंचार विषय के सिलेबस को लेकर ही परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिया गया जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और इसका विरोध करने लगे I इसकी सूचना जब पटना कॉलेजिएट केंद्र पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक एवं मजिस्ट्रेट को दी तो उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई I छात्रों के आवेदन को भी स्वीकार नहीं किया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है I इसी बीच पुलिस और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक परीक्षार्थी की कॉपी भी इसमें फट गई I