डीएम के न्यायालय में अतिक्रमण वाद का मामला है लंबित, सीओ बुलडोजर चलाने का करा रहे हैं एलाउंसमेन्ट
पटना : गायघाट, उत्तरी गली स्लम बस्ती में रह रहे भूमिहीन लोगों ने पुनर्वास कराने की मांग को लेकर सीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगा रखा है। पटना नगर निगम ने अंचल पदाधिकारी, पटना सदर से 0.5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत उन्हें बहुमंजिला भवन का निर्माण कर बसाया जा सके।
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बताया कि पटना नगर निगम के पत्र के आलोक में अंचल पदाधिकारी, पटना सदर ने अबतक कोई कार्यवाही नही की है।
22 जनवरी 2023 (रविवार) को पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी माइक पर अलाउंस कर रहे थे कि 24 घंटा के अंदर उक्त भूमि को खाली कर दिया जाए। अन्यथा जिला प्रशासन के द्वारा खाली करा दिया जाएगा। कहा की उन्होंने आज पटना के जिलाधिकारी को ई मेल के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी दी है एवं उनसे आग्रह भी किया है कि वो जिला प्रसाशन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर अविलंब रोक लगाएं!
बबलू ने बताया कि इस मामले को लेकर समाहर्ता एवं जिला दंडाधिकारी, पटना के न्यायालय में अतिक्रमण वाद- 7/2022-23 (रामजी दास बनाम राज्य) अपील वाद दायर है। जिला दंडाधिकारी ने, सीओ पटना सदर से संबंधित मामले का रिकॉर्ड मांगा है। जिसकी अगली सुनवाई 2 फरवरी 2023 को होनी सुनिश्चित है। मामला जिला समाहर्ता पटना के स्तर पर लंबित है फिर किस आदेश के तहत पटना सिटी अनुमंडल प्रशासन, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के ऊपर जमीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं। क्या राजीव नगर की तरह वगैर सुनवाई किये ही उत्तरी गली में रहने वाले लोगों के झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दी जाएगी।
बबलू ने जिला प्रशासन पटना से मांग किया है कि पटना नगर निगम को 0.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया जाए। ताकि निगम उत्तरी गली स्लम बस्ती के लोगों के लिए बहुमंजिला भवन बना सके। जबतक कोई वैकल्पिक व्यवस्था ना कि जाए उन्हें घर से बेघर नही किया जाए।