यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पटना-कोलकाता गरीब रथ, जनशताब्दी समेत 49 ट्रेनें रद्द
यात्रीगण कृपया ध्यान दें रेलवे द्वारा 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक पूर्व मध्य रेल से होकर आने-जाने वाली 49 ट्रेनों को रद्द किया गया है I पूर्व रेलवे के बर्द्धमान स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है I इसमें सारी ट्रेनें बिहार से होकर गुजरने वाली हैं I जिसमें कोलकाता-पटना गरीब रथ, जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें शामिल हैं I
आपको बता दें अगर आप बिहार से है और निकने के लिए घर से निकलते हैं तो पहले चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी तो कैंसिल नहीं है I इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है I कल 4 फरवरी को 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस, 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस रद्द है I इसके अलावा 04 एवं 07 फरवरी- 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, फिर 04 एवं 09 फरवरी– 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रद्द रहेंगी I
वही 5 फरवरी को 13136- जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस,05 व 08 फरवरी- 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड, 15234, दरभंगा-कोलकाता, 05 से 09 फरवरी– 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 05 एवं 10 फरवरी- 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, 06 व 09 फरवरी- 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड, 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज, 15233 कोलकाता-दरभंगा, 07 फरवरी– 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, 08 फरवरी- 13029 हावड़ा-मोकामा, 12352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा, 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस, 04 एवं 10 फरवरी– 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 04 एवं 11 फरवरी– 12326 नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस रद्द है I