चापर के बीर बिरसा मुंडा स्टेडियम में आदिवासी महासभा का 10,11 और 12 फरवरी क़ो होगा आयोजन
तिलक चंद्र प्रसाद/चापर(असम )/08 फरवरी 2023 . निचले असम के धुबरी जिले के अंतर्गत चापर थाना इलाके के चापर चाय बागान में स्थित बीर बिरसा मुंडा स्टेडियम में अगले दस फरवरी से बारह( 10,11.और 12 फरवरी) तक तीन दिवसीय ढेरो कार्यक्रमों के साथ 18वी आदिवासी महासभा का आयोजन किया जाएगा.इस कार्यक्रम की जानकारी आदिवासी महासभा के स्वागत कमिटी के अध्यक्ष डॉo अशोक कुमार सिंघी और कार्यकारी अध्यक्ष रेजन होरो ने कमिटी के ओर से हमारे संवाददाता तिलक चंद्र प्रसाद को दी l
ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ असम( आसा) के केंद्रीय कमिटी के ओर से और धुबरी जिला आसा कमिटी तथा जनता जनार्धन के सहयोग से आयोजित होने वाली इस महासभा में असम, बंगाल तथा झारखंड से ढेरो प्रतिनिधि मंडल और शुभ चिंतक नागरिकों तथा अतिथियों का आगमन होने की बात रेजन होरो ने सूचित किया है। महासभा को हर ओर से सफल करने में आसा के केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप नाग , सचिव प्रधान नोयास बारला तथा अन्य पदाधिकारी सदस्य निगरानी कर रहे है। इधर स्वागत कमिटी और आसा के धुबरी जिला कमिटी अध्यक्ष, सचिव तथा अन्य पदाधिकारी, सदस्य लोग दिन रात मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ साथ खासकर चोईबारी, कृष्णलाली और चापर चाय बागान इलाके के आदिवासी नागरिकों, छात्र , छात्राओं के साथ साथ अन्य पुरुष महिलाओं में आनंद और उमंग में अभी से अपनी जातीय परम्परायुक्त नाच गाना की तैयारी में जुट गए हैं। इस महासभा में आगमन होने वाले अतिथियों को स्वागत में बेहतरीन से बेहतरीन कदम उठाया गया है। इस महासभा के विशाल आम सभा में बारह(१२) फरवरी के दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है।
और विशिष्ठ अतिथि के तौर पे केबिनेट मंत्री पीयूश हकरिका , धुबरी जिले के गार्डियन मंत्री जयंत मल्ल बरुआ, रंजीत कुमार दास,स्पेशल गेस्ट के रूप में बीटीआर के चीफ प्रमोद बोडो,राज्य सरकार के मंत्री संजय किशन,अशोक सिंघल के अलावे गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पे कामतापुर ऑटोनॉमस काऊंचिल के चीफ गोकुल बर्मन, लुईस आइंद, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा,विधायक रूपेश गोवाला, विल्सन हसदा ( ईएम, बिटीआर),ऑल असम माइनोरिटी मोर्चा के प्रेसिडेंट सांतियास कुजूर, असम मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंघी, इनसब के साथ साथ आमंत्रित अतिथि तौर पे धुबरी जिले के उपायुक्त दिबाकर नाथ, धुबरी के एसपी सुश्री अपर्णा नटराजन, श्याम सुंडी ( पूर्व ईएम, बीटीआर), पूर्व कैबिनेट मंत्री रिहोंन दोइमारी, आदिवासी साहित्य सभा ,कुरुख साहित्य सभा ,मुंडारी साहित्य सभा,संथाल साहित्य सभा, खारिया साहित्य सभा, ऑल असम संथाल स्टूडेंट्स यूनियन, (सीसी) आदि अनेकों संगठन के सभापति और संपादक को आमंत्रित किया गया है बोल कर इस आदिवासी महासभा के आमंत्रण पत्र में लिपिबद्ध किया गया है।
इनसब के उपरांत इस 18वी आदिवासी महासभा में हिस्सा लेने के लिए ” आदिवासी पीस एकॉर्ड ” में हस्ताक्षर करने वाले बि सी एफ के चेयरमैन दुर्गा हसदा, सेनाध्यक्ष सुभाष तिर्की, ए सी एम ए के चेयरमैन असीम हंसदा, आनला के चेयरमैन दीपेन नाएक, ए पि ए के चेयरमैन मंडल हसदा, आनला के सेनाध्यक्ष पीटर डांग, एस टी एफ के चेयरमैन पर्सियस हेंब्रम(Persieus Hembrom), आनला ( एफ जी ) के चेयरमेन अमृत बेक, ए सी एम ए ( एफ जी) के जीएस सिनेश हेमब्रॉम , ए सी एम एस के वाइस चेयरमैन सुषेण तिग्गा , ए पी ए के सेनाध्यक्ष मोहन किस्कू, एस टी एफ के सेनाध्यक्ष लाखोन सोरेन, आनला (एफ जी ) के सेनाध्यक्ष जागीर सोरेन, ए सी एम ए के डेप्युटी सेनाध्यक्ष चुनका हसदा, बीसीएफ ( एफ जी ) के चेयरमैन तिर्कु टुडू और सेनाध्यक्ष बिलियम टुडू को न्योता दिया गया है I
बोलकर स्वागत कमिटी के ओर से रेजन होरो, गुलाप चिकबराईक, लालदेब श्यामा , राजेश कुजूर, सुनीता ब्राईक, रवींद्र लाकरा , संजय हासदा, दीपक कुजूर , उदय ब्राइक, मोनो होरो, गुना मुंडा, सांतो नायक, जिदान होरो, जकरियास मिंज ,जोयदीप हाेरो भोद्रो होरो, आदि कार्यकर्ताओं ने सूचित किया है। इधर इस महासभा के दौरान ” लहू” (Lahoo) नामक एक स्मरणिका ( Souvenir) का विमोचन किया जाए गा। महासभा के प्रथम दिन (दस फरवरी) प्रात 9 बजे स्वागत समिति के अध्यक्ष ड० अशोक कुमार सिंघी द्वारा 18वी आदिवासी महासभा के झंडा फहराया जायगा। इसके साथ साथ आसा के केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप नाग आसा के झंडा फहराएंगे। इसी के साथ विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय महासभा का शुरू किया जाएगा। इस महासभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता लोग दिन रात काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।