समस्तीपुर में 60 लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब जप्त, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर मुसरीघरारी पुलिस ने एक गैस टैंकर से करीब 60 लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब जप्त किया है। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया I जो ट्रक का चालक और उप चालक बताया गया है। गिरफ्तार की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पन्ना देवी के राजवीर सिंह का पुत्र सहदेव सिंह और फिरोजाबाद के भीगना गांव के मुकेश यादव का पुत्र नीलू यादव के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी पुलिस ने बुधवार रात गश्ती के दौरान देखा कि एक बड़े ट्रक पर गैस टैंकर लोड होकर जा रहा है। शक के आधार पर जब ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह ट्रक लेकर भागने लगा। बाद में उक्त ट्रक को मुसरीघरारी से कुछ आगे जाकर भट्टी चौक के पास पकड़ लिया गया। चालक से पूछताछ की गई तो बताया कि ट्रक पर लोड गैस टैंकर में गैस नहीं बल्कि बड़ी संख्या में शराब भरी हुई है।
आपको बता दें चालक और एक चालक ने बताया कि वह यह शराब असम से लेकर मुजफ्फरपुर में डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। मुजफ्फरपुर के एक बड़े शराब के डीलर ने इस खेत की डीलिंग की थी। उसके बाद ट्रक को थाने पर ले आया गया गैस कटर से गैस टैंकर को काटा गया तो अंदर गैस के बदले शराब की कॉटन भरी पड़ी थी। पुलिस ने गैस टैंकर से 634 कार्टन शराब बरामद किया जो 14052 बोतल में थी। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामद की गई शराब का बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपए से अधिक का होगा।