Bihar Weather:बिहार में बारिश की संभवना,  29 जुलाई से सभी जिलों में बारिश और बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी

 Bihar Weather:बिहार में बारिश की संभवना,  29 जुलाई से सभी जिलों में बारिश और बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी

बिहार में 29 जुलाई से मानसून एक बार फिर एक्टिव हो जाएगा। मौसम विभाग ने 29 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश और बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार में अब तक 462.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 243.4 एमएम बारिश हुई है। यानी अब तक बिहार में 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पुरवा हवा चल रही है। इससे मिलने वाली नमी में इतनी क्षमता नहीं जो वातावरण की ऊपरी सतह तक पहुंच सके। इसकी वजह से प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। इसके साथ ही इन दिनों मानसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, मंडला होते हुए उत्तरी आंधप्रदेश दक्षिण ओडिशा के पास बने निम्न दबाव का क्षेत्र होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रहा है, जिसके कारण से प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज पूरे दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। कड़ी धूप खिली रहेगी, बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी। वहीं 29 को पटना में भी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। विभाग की माने तो अधिकतम तापमान में आज 1 से 2 डिग्री तक की वृद्धि होगी। 

संबंधित खबर -