पटना में एक बार फिर फायरिंग, अपराधियों ने गल्ला व्यापारी को महाराज घाट के पास मारी गोली
पटना में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। पटना सिटी में अपराधियों ने मंगलवार की रात गल्ला व्यापारी को महाराज घाट के पास गोलियों से भून डाला। आनन-फानन में व्यापारी को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें इससे पहले 31 जुलाई को पाटलिपुत्रा में लोयला स्कूल के पास नीलेश मुखिया को अपराधियों ने 6 गोली मारी थी। उसी दिन पूर्वी बाेरिंग कैनाल राेड स्थित पहलवान मार्केट में ठेकेदार आनंद कुमार काे उनके चचेरे भाई जयप्रकाश राय ने गाेली मार दी थी। पटना सिटी की घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टा में मामला पैसे की लेनदेन की होने की आशंका जताई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर निवासी मनीष कुमार 45 वर्ष महाराज घाट के नजदीक अपना बकाया पैसे की तकादा करने गए थे। आसपास के लोगों की माने तो मनीष कुमार पटना सिटी में गेहूं चावल का व्यापार करते हैं। इसके अलावा मछुआ टोली में उन्होंने पार्टनरशिप मे एक मोबाइल का दुकान खोला था। बताया जा रहा है कि एक व्यापारी के पास उनका लगभग 3 लाख रुपया बकाया था, जिसकी तकादा करने में महाराज घाट गए थे। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसी क्रम में मनीष कुमार के सर में एक गोली लगी और वह वहीं गिर कर झटपटाने लगे। गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई। इस मामले में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जुलाई में हुई हत्या मामले में अब तक 60 लोगों को जेल भेज दिया गया है।