Bihar Weather: बिहार के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, लोगों को गर्मी से मिली राहत
बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से मॉनसून सक्रीय है। आज गुरुवार को सुबह पटना, बगहा, समस्तीपुर और भागलपुर में बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिला है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में आज बारिश की संभावना है। वहीं विभाग ने इस दौरान राज्य भर में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार जताए हैं।
आपको बता दें पहले की अपेक्षा अब बारिश की सक्रियता पहले से बेहतर हो गई है। इस वजह से बारिश की कमी की प्रतिशत में भी गिरावट दर्ज की गई। जहां तीन दिन पहले पूरे प्रदेश में 48% बारिश की कमी थी। वहीं यह आंकड़ा घटकर 45% पर आ गया है। मौसम विभाग की माने तो अभी मासूम का टर्फ गया होकर गुजर रहा है। इसके साथ ही एक गहरा उदाव बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर बनता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके प्रभाव से अगले 2 से 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां लगातार बनी रहेगी।