सावन के छठे सोमवार पर आज मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्तों के भीड़

 सावन के छठे सोमवार पर आज मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्तों के भीड़

आज सावन महीने का छठा सोमवार है। साथ ही अधिक मास का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे तो पूरा सावन महीना ही भगवान भोले के लिए खास माना जाता है। लेकिन, सावन का प्रत्येक सोमवार की महत्ता अधिक है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-आराधना करने और व्रत रखने का महत्व है।

आपको बता दें इस इस साल मलमास लगा है। सावन महीने में लगे इस मलमास को अधिक मास भी कहते हैं। इस बार सावन में 8 सोमवारी को भक्त जलाभिषेक करेंगे। पंचांग के अनुसार, 14 अगस्त को अधिक मास का अंतिम सोमवारी व्रत रखा जाएगा। इस दिन अधिक मास की मासिक शिवरात्रि भी पड़ रही है। इससे इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है।

ऐसे में आज मलमास महीने के आखरी सोमवार को लोगों की भीड़ भी मंदिरों में उमड़ रही है। जिससे पटना के मंदिरों में बम भोले की जयकार सुनाई दे रहा है। आज शिवरात्रि होने के कारण भी सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। शिव तक अपनी मनोकामना पहुंचाने के लिए भक्त नंदी के कानों में अपनी बातों को कह रहे हैं।

संबंधित खबर -