Bihar News: बगहा में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, तोड़फोड़ औरआगजनी, पुलिस समेत कई लोग जख्मी
बिहार के बगहा में सोमवार की शाम महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई I इस दौरान तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई I भारी बवाल में पत्रकार, पुलिस समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है I घटना बगहा के रतन माला के पास की है I महावीरी अखाड़ा समिति की ओर से जुलूस निकाला गया था I
आपको बता दें महावीरी झंडा को लेकर लोगों में उत्साह था I लोग अपने-अपने क्षेत्रों से निकलकर रोड पर झंडा लहराते हुए जुलूस के साथ निकल पड़े I झड़प की घटना तब हुई जब जुलूस बगहा से रतन माला की तरफ जा रहा था I इस दौरान कुछ उपद्रवी बाइक पर लाठी बरसाने लगे I देखते-देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई I इसके बाद तोड़फोड़ शुरू हो गई I पथराव के दौरान पत्रकार को भी चोट आई है I वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं I अनुमंडल अस्पताल में सबको भर्ती कराया गया है I
मिली जानकारी के अनुसार स्थिति न बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है I वही बगहा की अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह भी मौके पर पहुंचीं I अस्पताल में जाकर घायलों से मिलीं I सड़क पर भीड़ को समझाती दिखीं I पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है I वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं I स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है I