BPSC 67वीं को लेकर अहम नोटिस जारी, मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 9 अक्टूबर से होगा इंटरव्यू

 BPSC 67वीं को लेकर अहम नोटिस जारी, मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 9 अक्टूबर से होगा इंटरव्यू

बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी 67वीं को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया गया है। आयोग द्वारा नोटिस जारी कर लिखा गया है की 67वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 9 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित है।

आपको बता दें इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गये प्रमाण पत्र, कागजात को अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन कर डाउनलोड करना होगा। इस पर आयोग का वाटरमार्क अंकित है। इसी डॉक्यूमेंट को लेकर उम्मीदवारों को इस इंटरव्यू में जाना होगा।

जानकारी के अनुसार 802 पदों के लिए 67 वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा में 2104 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 30 और 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी ने कुछ दिन पहले ही जारी किया है।मुख्य परीक्षा में 10 हजार 125 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें अनारक्षित कोटि में 888, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 203, एससी 301, एसटी 20, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 352, पिछड़ा वर्ग 27, पिछड़े वर्ग की महिला कोटि में 63 सफल हुए हैं। 

संबंधित खबर -