सोलो डांस कंपटीशन में नन्ही परियों की मनमोहक प्रस्तुति
औरंगाबाद : नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को नन्हे मुन्ने बच्चों की सोलो डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मां शारदे का पुष्पार्चन करके किया।
अपने संबोधन में चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल ने कहा कि नृत्य जीवन जीने की एक कला है। हर चेहरे की मुस्कान है। नृत्य सभी के मन मस्तिष्क को शांति प्रदान करता है। सोलो डांस कंपटीशन में प्री नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हें मुन्नों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने बम-बम भोले, चांद वाला मुखड़ा, तेरे वास्ते चांद से,यही उमर है करले मिस्टेक, और चक धूम धूम वाले गानों पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल ने प्री-नर्सरी में निया बंसल, फातिमा सुगरा,प्रव्या अग्रवाल, नर्सरी में नैनिका गुप्ता, नृत्य वंदन, तथा खुशी को क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय घोषित किया। एल जी में शुमैला,शानवी,पुष्टि, यूके जी में गुणशिका एवं श्रेया,पार्थ एवं ओशी तथा नाव्या को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया। कक्षा एक में भुवंशी, खुशी, नैना और कक्षा दो में फैंसी और जतिन, लावण्या, पायल को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय घोषित किया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया