कोरोना से बचने को फैक्ट्री की अनूठी पहल, कर्मचारियों को प्रवेश से खिला रही गुड़-चना, ये है कारण
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर जहां शासन-प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है। वहीं जिले के बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जेके टायर इंडस्ट्रीज ने अनूठी पहल की है। इंडस्ट्रीज में इन दिनों कोरोना से बचाव के लिए स्वाद-सुगंध की परीक्षा ली जा रही है। फैक्ट्री में आने वाले सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग तो की ही जाती है, साथ ही कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र में प्रवेश देने से पहले गुड़-चना खिलाकर व गुलाब जल सूंघाकर यह सुनिश्चित किया जाता है कि उसे स्वाद व सुगंध को पहचानने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही।
गुलाब जल के साथ चमेली, मोगरा का इत्र भी सुंघाया जाता है। यह तरकीब कामयाब हो रही है। जेके टायर के मुख्य महाप्रबंधक पी. कुलकर्णी ने बताया कि फैक्ट्री में करीब 1500 कर्मचारी काम करते हैं। फिलहाल शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए कम कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। सभी शिफ्ट के कर्मचारियों के लिए स्वाद-सुगंध का टेस्ट देना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि स्वाद, सुगंध व दुर्गंध महसूस न होना कोरोना संक्रमित होने के प्रमुख लक्षणों में से एक है। इसलिए यह व्यवस्था जेके टायर इंडस्ट्रीज ने लागू की गई है। दो दिन पहले एक कर्मचारी स्वाद-सुगंध महसूस नहीं कर पा रहा था, उसे ड्यूटी पर न लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। इस व्यवस्था को मालनपुर, बाराघाटा, तानसेन नगर समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों में भी लागू करने करने पर विचार हो रहा है।
दूरी के लिए गोले व सैनिटाइजेशन मशीन लगाई
जेके टायर में भी कोरोना संक्रमित पाए गए, ऐसे में व्यवस्थाओं का जायजा लेने “नईदुनिया” संवाददाता जब फैक्ट्री में पहुंचा, तो वहां पूरी फैक्ट्री के फर्श पर ऑइल पेंट से गोले बने हुए थे, जिनमें शारीरिक दूरी के साथ खड़े होकर कर्मचारी काम कर रहे थे। सैनिटाइजेशन के लिए आधुनिक मशीनें लगी हुई थीं। चाय के बजाए पिला रहे काढ़ा फैक्ट्री के कर्मचारियों को आठ घंटे की शिफ्ट में चाय की बजाए दो बार काढ़ा पिलाया जा रहा है। आगंतुकों को भी काढ़ा ही दिया जाता है। फैक्ट्री की कैंटीन में ही इस काढ़े को तैयार किया जाता है। इसमें काली मिर्च, लोंग, दालचीनी, अजवाइन, सेंधा नमक, तेजपत्ता, अदरक, तुलसी, इलायची, हल्दी, गुड़ उचित मात्रा में डला होता है।
होर्डिंग पर लिखी जानकारी, कर्मचारी रहते हैं निश्चिंत
प्रबंधन ने कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए फैक्ट्री में हुई कोरोना सैंपलिंग की स्पष्ट जानकारी होर्डिंग में लिख दी है। सात अगस्त को इस होर्डिंग पर बड़े अक्षरों में लिखा था, “कुल 603 सैंपल हुए हैं, जिनमें से 602 रिपोर्ट प्राप्त हुई। अब तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें से 21 ठीक हो चुके हैं, जबकि पांच एक्टिव मरीज हैं।” होर्डिंग पर जानकारी पढ़कर कर्मचारी निश्चिंत हैं कि उनसे कुछ छिपाया नहीं जा रहा है।
– सभी कर्मचारियों व आगंतुकों का रिकॉर्ड रखा जाता है, ताकि ट्रैवल हिस्ट्री आसानी से पता लग सके। सभी शिफ्टों के कर्मचारियों को गुड़-चना खिलाया व गुलाब जल, चमेली, मोगरा का सुगंधित लिक्विड सुंघाया जाता है, ताकि कोरोना के लक्षण हों तो जांच कराई जा सके। – पी.कुलकर्णी, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर), जेके टायर इंडस्ट्रीज बानमोर, मप्र