सुशांत के बाद बिहार के एक और अभिनेता ने की ख़ुदकुशी,मुजफ्फरपुर के निवासी थे अक्षत
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब बिहार के एक और एक्टर की मौत की खबर आ रही है। नवोदित कलाकार अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में संदिग्ध हालात में मौत हो गयी, जिसके बाद उसके परिवार ने इसे हत्या का मामला बताया है। बता दिया जाए कि अक्षत उत्कर्ष बिहार के मुज्जफरपुर के रहने वाले थे|
मुंबई ने ले ली एक और कलाकार कि जान
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला तूल पकड़े हुए है। उनकी आत्महत्या को लेकर जांच के दौरान पूरा बॉलीवुड फंसता चला जा रहा है तो वहीं अब बिहार से ही निकले एक और एक्टर की मौत का मामला सामने आ गया। मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर के रहने वाले अक्षत उत्कर्ष की मौत मुंबई में हुई।
शव को मुंबई से पटना लाया गया
अक्षत मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। रविवार रात अक्षत के पिता को पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गयी, जिसके बाद उन्होंने मुम्बई पुलिस से सम्पर्क किया लेकिन आरोप है कि मुंबई पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। बाद में परिवार मुंबई से बेटे अक्षत का शव लेकर पटना आ गए।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
परिवार के लोगों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है, लेकिन इस बारे में मुम्बई पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही। मुंबई पुलिस ने कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की। बेटे की अचानक संदेहास्पद मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
मुंबई पुलिस पर लगाया सहयोग न करने का आरोप
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस पर सुशांत केस में भी सहयोग न करने का आरोप लगा था, जिसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस में केस दर्ज करवाया था और मामले की जांच बिहार पुलिस ने शुरू की थी, हालाँकि तब भी आरोप लगा था कि मुंबई में बिहार पुलिस की कोई मदद नहीं की गयी। बाद में बवाल बढ़ा और केस सीबीआई के हाथ में आ गया।
अब इस सुशांत केस की जांच सीबीआई और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो कर रहा है।
AB BIHAR NEWS”सच कि तलाश,सच्ची खबर”