शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस सख्त, 6 इंजीनियर समेत 21 गिरफ्तार
राज्य में शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। राजधानी पटना के होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी का सिलसिला जारी है। बीते दिन शनिवार को 60 होटलों में छापेमारी की गई। शराब के मामले में 100 से अधिक केस दर्ज किये गए हैं। कंकड़बाग आरएन सिंह मोड़ स्थित होटल फॉरच्यून में शराब पार्टी करते 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियर पकड़े गये। वहीं पटना के ह्दयस्थली डाकबंगला चौराहे के होटल जिंजर में एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर को शराब की दो बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, कुल 15 लोग शहरी इलाके से शराब मामले में पकड़े गये, जबकि ग्रामीण इलाकों में आधा दर्जन की गिरफ्तारी हुई है। डाकबंगला के स्थित होटल से डॉक्टर शैलेंद्र शेखर और डॉक्टर कशिश चौबे को पकड़ा गया है। कोतवाली थानेदार सुनील सिंह के मुताबिक दोनों के पास से दो बोतल शराब पुलिस को मिली है। मूल रूप से रांची के केके सिन्हा बूब्टी रोड, बरियातु की रहने वाली कशिश जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पुणे में कार्यरत हैं। वहीं भागलपुर जिले के मथुरापुर कहलगांव निवासी शैलेंद्र पटना के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं।
आपको बता दें कंकड़बाग स्थित फॉरच्यून होटल से छह सॉफ्टवेयर इंजीनियरों रोहित कुमार, अनिल कुमार, विनित जयसवाल, आनंद कुमार, कंचन कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी अपने दोस्त की शादी में पटना पहुंचे थे। इनके पास से एक 100 पाइपर शराब की बोतल के साथ छह ग्लास बरामद किये गये हैं। सभी जाम छलकाने ही वाले थे कि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार लिया।कंकड़बाग पुलिस ने BSNL में निजी कर्मी के रूप में काम करने वाले संतोष आजाद को जवाहर कॉलोनी रोड नंबर दो से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 155 पैकेट टेट्रा शराब बरामद की गयी है।