BPSC 66th Result 2022:बीपीएससी की 66वीं परीक्षा में इंजीनियरिंग के छात्रों का दबदबा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं परीक्षा में इंजीनियरिंग सेवा के छात्रों का दबदबा रहा। टॉप 10 में अधिकतर छात्र बीटेक वाले हैं। वही इसके पहले BPSC 65 वीं के रिजल्ट में भी टॉप टेन में बीटेक वाले ही अभ्यर्थी थे। टॉपर सुधीर ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2019 में पूरी की। दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार IIT गुवाहाटी से बीटेक किया है।
आपको बता दें औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में IIT गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की है। विनय कुमार रंजन IIT दिल्ली से एमटेक किया है। इंजीनियरिंग सेवा के छात्रों का झुकाव सिविल सेवाओं की परीक्षाओं के प्रति बढ़ा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सिविल सेवा की तैयारी में बीटेक के सिलेबस मददगार होते हैं।
औरंगाबाद की रहने वाली मोनिका श्रीवास्तव पहले ही प्रयास में सहायक राज्य कर आयुक्त बनकर BPSC परीक्षा में सफलता हासिल की हिया। उन्हें छठी रैंक मिली है। मोनिका ने बताया कि वह जॉब के साथ-साथ हर दिन सेल्फ स्टडी करती थी। अब बिहार में जॉब के साथ-साथ UPSC पास करना लक्ष्य है।