खगौल में कपड़ा व्यापारी ने छत से कूद कर आत्महत्या की

 खगौल में कपड़ा व्यापारी ने छत से कूद कर आत्महत्या की

खगौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार की रात आर्य समाज रोड जय राम बाजार स्थित चार तल्ले के मकान से कूदकर एक कपड़ा व्यवसायी (50 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। पटना सब्जी बाग स्थित हिंद मार्केट में उनकी होल सेल की कपड़े की दुकान है।

कोविड-19 कोरोना लॉकडाउन के कारण उनका बकाया पैसा रिटेलर दुकान नहीं चुका रहे थे। इस कारण से व्यापारी डिप्रेषन में चल रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेष कुमार ने व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कहा कि स्व. राधेष्याम सर्राफ के छोटे पुत्र मनोज कुमार सर्राफ के छोटे पुत्र मनोज कुमार सर्राफ अपने बड़े भाई नंदकिषोर सर्राफ व अषोक सर्राफ के साथ कपड़े का व्यापार करते थे।

वे तीनों भाई खगौल में आर्यसमाज रोड, जयराम बाजार में स्थित एक मकान में वर्षो से किराये पर रहते थे। मनोज शादीषुदा नही है। कोविड-19 कोरोना महामारी में स्थिति व्यापार की दयनीय हो चुकी है। भाई नंदकिषोर ने कहा कि रिटेलर दुकानों को बहुत सारा सामान अपनी दुकान से सप्लाई कर रखा था।


मनोज सर्राफ का दर्जनों आसपास इलाकों के दुकानों में करीब 28 लाख का बकाया था। होलसेल पार्टनरी में कपड़े की दुकान करीब दस सालों से चला रहे थे। बड़े भाई नंदकिषोर सर्राफ के साथ रहते थे।
लॉकडाउन की वजह से रिटेलर दुकान बकाया पैसा देने में आनाकानी कर रहे थे। इसके अलावा वे हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण उनका इलाज चल रहा था। बाजार में माल का पैसा बकाया होने से वे डिप्रेषन में चले गए थे। एक साथ खाना खाकर गुरूवार की देर रात सोने चले गए।

मनोज की सड़क पर मृत होने की सूचना अहले सुबह पड़ोसियों ने दी, तो परिवार के लोग दरवाजा खोलकर देखा तो सन्न रह गए। उनका षरीर खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गयी है। परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित खबर -