CRPF कमांडेंट ने 14वीं जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तीसरा बैच को हरी झंडी दिखा, लखनऊ के लिए किए रवाना
सीआरपीएफ 7 बटालियन के कपिंग गिल, कमांडेंट, राजेश्वर सिंह यादव द्वितीय कमान अधिकारी आलोक रंजन उप कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा उप कमांडेंट ने 14 वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरा बैच को हरी झंडी दिखा लखनऊ के लिए रवाना किए।
इस बाबत कमांडेंट कपिंग गिल ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसे आज तीसरा बैच गिरिडीह से लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए जिसमें 21 युवा एवं 9 युवतियां को भेजा जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन 10/2/2023 से 16/ 02/ 2023 तक संपन्न होना है।
उन्होंने युवक/युवतियां को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों कौशल विकास शैक्षिक और रोजगार के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकी और औद्योगिक उन्नति को आपके समक्ष उजागर करना है साथ ही आपको उनकी समृद्धि पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूकता करना है एवं उन राज्यों के वेशभूषा संस्कृति एवं बोलचाल रहन-सहन इत्यादि के बारे में जानकारी एकत्रित कर आपकी आने वाली पीढ़ी के लिए इसे संरक्षित करने में सक्षम बनाना है।
वही मौके पर अधीनस्थ अधिकारी सूबेदार मेजर पन्नालाल ठाकुर तथा ऊ०नी०/ जीडी चंद्रशेखर सिंह, स० ऊ०नि०/ जी डी आर पी तिवारी, स०ऊ०नी/फार्मासिस्ट पवित्र कुमार पति तथा हव०/ जीडी जयप्रकाश यादव उपस्थित आदि उपस्थित थे।