Road Accident: पटना में कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर में दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़े, गड्ढे में पलटी, 5 घायल
पटना के नौबतपुर में आज शुक्रवार को कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
घटना के बारे में बताया जा रहा कि एक कार जिसका नंबर BR01FC/7108 है, तेज रफ्तार से मसौढ़ी की तरफ से पटना आ रही थी। वहीं दूसरी तरफ एक ऑटो नौबतपुर से मसौढ़ी की तरफ जा रही थी। इस बीच नारायणपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे पानी बड़े गड्ढे में पलट गई।
लोगों ने बताया कि हादसा इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिए जाने की बात सामने आ रही है। इस हादसे में ऑटो पर सवार नीतीश कुमार, अजय कुमार, गुड्डू सहित कार में सवार महिला रीता देवी 40 वर्ष बुरी तरह घायल हो गई। घायल नीतीश कुमार ने बताया कि वह पटना के सुधा डेयरी में काम करता है और नाइट ड्यूटी करने के बाद शुक्रवार को ऑटो से अपने घर सरारी लौट रहा था। इसी क्रम में नारायणपुर के पास उनकी ऑटो हादसे का शिकार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी।