बिहार के अनुदानित स्कूलों-कॉलेजों को राशि देने का बदलेगा नियम, CM नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को दिए निर्देश

 बिहार के अनुदानित स्कूलों-कॉलेजों को राशि देने का बदलेगा नियम, CM नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को दिए निर्देश

बिहार के अनुदानित स्कूलों, इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों को अनुदान राशि देने का नियम बदलेगा। अनुदान राशि को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को निर्देश दिए हैं। बता दें कि जनता दरबार कार्यक्रम में एक शिक्षक की शिकायत ने अनुदान राशि के लिए सीएम से शिकायत की तो उन्होंने तुरंत शिक्षा मंत्री को फोन लगाकर बात की।

सेल sale

सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से बोले इस शिक्षक की बात को गौर से सुनिएगा।हमलोग कॉलेज प्रबंधन को अनुदान दे दिए हैं, पर उनकी ओर से शिक्षकों को इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। तत्काल इसे देखें और नियम बनाएं ताकि शिक्षकों का भुगतान सुनिश्चित हो।

जानकारी के अनुसार, सीएम ने सचिवालय के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि इस विषय को नोट करें। बता दें कि राज्य में 225 डिग्री कॉलेज और करीब 1200 इंटर कॉलेज और हाई स्कूल हैं, जिन्हें राज्य सरकार अनुदान देती है। मुख्यमंत्री ने शिक्षक की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

संबंधित खबर -