अर्थव्यवस्था पर US आंकड़ों से चिंतित निवेशकों का रुख सोने की ओर, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सराफा बाजार में सोना-चांदी महंगा
देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव 687 रुपये उछल कर 54,538 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में रिकवरी की वजह से देखने को मिल रही है। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान सोने के भाव 53,851 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।
चांदी की मांग में भी बढ़ोतरी होने के कारण इसके भाव 2,854 रुपये ऊंचे होकर 65,910 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 63,056 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 687 रुपये की बढ़ाेतरी दर्ज की गई।
सोना 1,976 डाॅलर प्रति औंस
इसकी वजह पटेल ने इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में रिकवरी को बताया। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव बढ़ोतरी के साथ 1,976 डाॅलर प्रति औंस जबकि चांदी के रेट 24 डाॅलर प्रति औंस रहे। पटेल ने कहा कि अमेरिकी आंकड़ों में अर्थव्यव्यवस्था की खराब हालत की वजह से निवेशकों में चिंता बढ़ी है। यही वजह है कि सोने में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।