बिहार में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार, आंकड़ा 62 हज़ार के पार, पटना में एक साथ 393 पॉजिटिव
बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार में औसत हर रोज 2500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 3 अगस्त को किए गए जांच के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर के 62031 पर पहुंच गई है. जिसमें 2464 नए मामले शामिल हैं.
जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 393 मामले सामने शामिल हैं. जबकि मुजफ्फरपुर में 197, कटिहार में 120, जबकि वैशाली में 85 नए मामले सामने आए हैं. सीतामढ़ी में 84 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
पिछले 24 घंटे में 1871 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए
राज्य में पिछले 24 धंटे में 1871 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए. कोविड केयर सेंटर व कोविड केयर हेल्थ सेंटर में इलाज कराने वाले स्वस्थ हो चुके सभी व्यक्तियों को घर भेज दिया गया है. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है.